Up Polytechnic 8th Round Counseling Date 2024 | यूपी पॉलिटेक्निक 8वीं राउंड काउंसलिंग इस दिन से होगी

Up Polytechnic 8th Round Counseling Date 2024 | यूपी पॉलिटेक्निक 8वीं राउंड काउंसलिंग इस दिन से होगी

हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं यूपी पॉलिटेक्निक 8वीं राउंड काउंसलिंग के बारे में जैसा आप लोगों को पता है कि यूपी पॉलिटेक्निक सातवें राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक भी बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जिसको सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाया है तो दोस्तों वो सभी विद्यार्थी 8वीं राउंड काउंसलिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं ।

कि यूपी पॉलिटेक्निक आठवीं राउंड का काउंसलिंग कब तक शुरू हो सकता है, कितने रैंक वालों को कॉलेज मिलेगा, कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, कितना सीट बचा हुआ है और भी सारी चीजें हम आपको बताने वाले हैं इसलिए आपको इस आर्टिकल में पूरे अंत तक बने रहना है।

Up Polytechnic 8th Round Counseling Date 2024 | यूपी पॉलिटेक्निक 8वीं राउंड काउंसलिंग इस दिन से होगी

Up Polytechnic 8th Round Counseling Date 2024 Overview 

Article Name Up Polytechnic 8th Round Counseling Date 2024
8th Round Counseling Date 2nd Week of October
Total GP College 245+
Total Seat 45000
Course Offer Diploma
Official Website https://jeecup.admissions.nic.in/

 

Up Polytechnic 8th Round Counseling Kab Hoga

जैसा आपलोगों को पता है कि यूपी पॉलिटेक्निक 7वीं राउंड का काउंसलिंग समाप्त हो चुका है और सीट एलॉटमेंट भी 7 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक बहुत सारे विद्यार्थी हैं जिसको सरकारी कॉलेज नहीं मिला है कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं।

जिसको कॉलेज मिल गया है लेकिन उसको कॉलेज पसंद नहीं हैं तो वो सभी विद्यार्थी 8वीं राउंड काउंसलिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें ।

कि यूपी पॉलिटेक्निक 8वीं राउंड की काउंसलिंग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो सकती है लेकिन अभी तक 8वीं राउंड काउंसलिंग से जुड़ी कोई भी आफिशियल नोटिस नहीं आया है जैसे ही कोई नोटिस आता है हम आपको सबसे पहले इसकी जानकारी देंगे ।

Up Polytechnic 8th Round Counseling Cut Off 2024

Category Name Excepted Cut Off
General 65,000 ( Female – 70,000 )
OBC 70,000 ( Female – 85,000 )
SC 90,000 ( Female – 1,10,000 )
ST 1,00,000 ( Female – 1,20,000 )
EWS 85,000 ( Female – 1,00,000 )

 

Up Polytechnic Admission Document List 

  • Admission Form
  • Rank Card
  • Admit Card
  • Allotment letter
  • Payment Slip
  • 10th Marksheet
  • 10th Admit Card
  • Cast Certificate
  • Residential Certificate
  • Income Certificate
  • Medical Certificate
  • Anti Raging Certificate
  • Passport Size Photo
  • Aadhar Card
  • TC/SLC/CLC

Up Polytechnic Entrance Exam Full Details 

यदि आप यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हो तो आपका न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए इस परीक्षा में दसवीं लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं अप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

इस परीक्षा में पास होने के बाद आपको एक रैंक मिलता है जिसके आधार पर आपको सरकारी कॉलेज दिया जाता है थिस कॉलेज में आप डिप्लोमा का कोर्स इन साल के लिए बिल्कुल मुफ्त में कर सकती हो।

UP Polytechnic 8th Round Counseling Process 

  • सबसे पहले आपको यूपी पॉलिटेक्निक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां पर जाने के बाद 8वीं राउंड काउंसलिंग का लिंक मिल जाएगा।
  • उस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करते ही लॉगिन पेज खुल जायेगा।
  • उसमें आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको कॉलेज का चयन करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आपको कॉलेज का चयन कर लेना है ध्यान रहे को सबसे पहले मन पसंद कॉलेज और ट्रेड का चयन करें उसके बाद बचे हुए कॉलेज और ट्रेड का चयन करना है।
  • उसके बाद सेव करके होम पेज पर आ जाना है।
  • होम पेज पर आपको लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • लॉक कर लेना है उसके बाद प्रिंट आउट करके रख लेना है।

Some Important Link 

Official Website Link Click Here 
8th Round Counseling Link Click Here
Open Close Rank PDF Download Link Click Here
College List PDF Link Click Here
Telegram Link Click Here
Home Page Link Click Here

Leave a Comment